
आज अधिकार मित्र संदीप सिंह नयाल व पंकज भगत द्वारा राजकीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, जीवन धाम, अल्मोड़ा में एक विधिक जागरुकता शिविर और रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विभिन्न कानूनी विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
शिविर के दौरान नालसा (एसिड हमलों के पीड़ितों को कानूनी सेवाएं) योजना, 2016, कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013, और नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर छात्रों को सरल और प्रभावी ढंग से अवगत कराया गया।
इस कार्यक्रम के साथ-साथ हरेला महोत्सव के अंतर्गत विद्यालय परिसर में औषधीय पौधों का रोपण भी किया गया। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए गए इस प्रयास में तुलसी और माल्ट के दो पौधे लगाए गए। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण भी उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को पर्यावरण की महत्ता से अवगत कराया।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल छात्रों में कानूनी जागरूकता बढ़ाना था, बल्कि प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की भावना भी विकसित करना रहा। यह आयोजन छात्रों के समग्र विकास की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल सिद्ध हुआ।