
हल्द्वानी: हल्द्वानी में नैनीताल-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौला बाईपास के पास शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया। बीच सड़क में खड़े एक डंपर से तेज रफ्तार बुलेट टकरा गई, जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।रात के समय आंवला गेट चौकी के पास गौला से रेता-बजरी लेकर आ रहा डंपर अचानक खराब हो गया और हाईवे के बीच खड़ा हो गया। रोशनी की कमी के कारण बुलेट सवार युवकों को डंपर नहीं दिखा और उनकी बाइक सीधी जाकर डंपर से टकरा गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। लेकिन 108 एंबुलेंस के देरी से पहुंचने पर पुलिस ने घायलों को अपनी गाड़ी से सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। घायल युवकों की पहचान हल्दूचौड़ निवासी 20 वर्षीय राजवर्धन और किरण जोशी के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि यदि पीड़ितों के परिवार की ओर से शिकायत मिलती है, तो डंपर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।