
उमरुकला गांव में एक निजी स्कूल बस के नीचे आने से डेढ़ साल के बालक तेजस की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब तेजस अपनी मां के साथ बड़े भाई मानिक को स्कूल बस से लेने गया था। हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। बुधवार दोपहर, बबीता मेहता अपने घर के सामने स्कूल बस का इंतजार कर रही थीं। इस दौरान उनका छोटा बेटा तेजस चुपचाप उनके पीछे-पीछे गेट तक पहुंच गया। जब बबीता अपने बड़े बेटे मानिक को बस से उतार रही थीं, तभी तेजस अचानक बस के पिछले टायर के नीचे आ गया।
घायल तेजस को आनन-फानन में उप जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तेजस के पिता गुरुग्राम में नौकरी करते हैं, और उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। पूरे परिवार, विशेषकर मां बबीता और दादा होशियार सिंह, का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है, लेकिन परिजनों की ओर से अब तक तहरीर नहीं दी गई है। यह परिवार पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट का मूल निवासी है। हादसे ने पूरे गांव में शोक की लहर फैला दी है।