
नैनीताल: उत्तराखंड मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी जोर शोर से चल रही है, हरिद्वार जिले को छोड़कर उत्तराखड़ के सभी 12 जिलों मे चुनाव होंने है।
कल इसी के चलते नाम वापसी हुई जिसमे 1,313 नामांकनो की नाम वापसी हुई है नाम वापसी शनिवार शाम 3 बजे तक चलेगी उसके बाद साफ हो जायेगा कि कौन प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा व किसको निर्विरोध चुना गया है
वही बेलुवाखन ग्रामसभा की बेलुवाखान प्रथम से दो महिला प्रत्यशी इंद्रा मेहरा व चम्पा गैड़ा ने नाम वापसी लिया, इंद्रा मेहरा ने नाम वापसी किया और उन्होंने बताया कि उन्होंने आपने क्षेत्र के विकास के लिए अपना अमूल्य योगदान देकर शांति पाण्डे को निर्विरोध बीडीसी चुना है।
इसके बाद अब 14 को चुनाव चिन्ह दिया जायेगा और 24 को मतदान होगा जिसका परिणाम 31 को घोषित होगा