
भीमताल (नैनीताल)। ज्योलिकोट-खुर्पाताल जिला पंचायत सीट से देवकी बिष्ट ने दमदार जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी आशा गोस्वामी और निर्दलीय उम्मीदवार लेखा भट्ट को पीछे छोड़ते हुए जिला पंचायत की सीट पर कब्जा जमाया।
बता दें कि देवकी बिष्ट, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गणेश बिष्ट की पत्नी हैं और शिक्षिका के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद पहली बार चुनावी मैदान में उतरी थीं। उन्होंने न सिर्फ डेब्यू किया बल्कि शानदार जीत भी दर्ज की।
हालांकि, इसी परिवार की एक और सदस्य, देवकी बिष्ट की बहन और निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, अपने क्षेत्र में चुनाव हार गईं।
देवकी बिष्ट की इस जीत पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। डॉ. सुरेश डालाकोटी ने इस मौके पर क्षेत्र की जनता को बधाई दी है। साथ ही पूर्व ग्राम प्रधान मनमोहन कनवाल ने भी सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और माना जा रहा है कि उनकी रणनीतिक भूमिका ने भी इस जीत में अहम योगदान दिया।