
नैनीताल:भीमताल क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के साथ ही परिणाम आने शुरू हो गए हैं। ग्राम प्रधान और बीडीसी पदों के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज करते ही जश्न मनाना शुरू कर दिया।
ग्राम पंचायत डहरा से मनोज चनौतिया, मलुवाताल से लक्ष्मण सिंह गंगोला, जंगलियागांव से राधा कुल्याल, पस्तोला से खष्टी राघव, और पिनरों से लीला पलड़िया ने ग्राम प्रधान पद पर जीत हासिल की है।
वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद पर पिनरों से उमेश पलड़िया ने बाजी मारी है।
नतीजों की घोषणा होते ही समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ विजेताओं का स्वागत किया और पूरे गांव में जश्न का माहौल छा गया।;: