
उत्तराखंड: पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनावों का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही 12 जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है।
नामांकन: 11 अगस्त (सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक)
नामांकन वापसी: 12 अगस्त (सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक)
मतदान: 14 अगस्त (सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक)
मतगणना: मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद

बुधवार को पंचायती राज विभाग ने 12 जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के आरक्षण की अंतिम सूची भी जारी कर दी। गौरतलब है कि एक अगस्त को जारी अनंतिम अधिसूचना पर दो से पांच अगस्त तक प्रदेशभर से 42 आपत्तियां प्राप्त हुई थीं, जिनमें सबसे अधिक आपत्तियां देहरादून से थीं। इन सभी आपत्तियों का निपटारा मंगलवार को किया गया और बुधवार को अंतिम सूची घोषित की गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण सूची
इस बार पंचायत चुनाव में एक नई पहल के तहत ओबीसी आरक्षण को लेकर गठित एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की सिफारिशों को पहली बार लागू किया गया है। इसके तहत ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक सभी स्तरों पर आरक्षण तय किया गया है।