
नैनीताल/उधमसिंहनगर: उधमसिंहनगर मे 27 वर्षीय पैरा कमांडो दीपक जोशी अपने दोस्त का जन्मदिन मना कर अपने घर दिनेशपुर को जा रहा था तभी उनकी एक सड़क हादसे मे मौत हो गयी। काठगोदाम अमृतपुर के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को रौध दिया और पैरा कमांडो दीपक जोशी की वही की मौके पर मृत्यु हो गयी
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक जोशी(27) 2017 में भर्ती हुए थे तथा वर्तमान समय मे वह चेन्नई मे पैरा कमांडो पर तैनात थे। उनके पिता ने बताया की उनका बेटा 22 जून को छुट्टी लेकर घर आया था, और एक जुलाई को आपने दोस्त का जन्मदिन पर अल्मोड़ा गये थे, बुधवार को जब वह वापस आ रहे थे तो दोनो अलग अलग बाइक पर थे
पुलिस ने बताया कि काठगोदाम के अमृतपुर के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दिया। हादसे से दीपक सड़क पर गिरे और वाहन ने उन्हें रोधते हुए भाग गया, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत बताया । परिजनों ने बताया दीपक दो भाई-बहनों में बड़े थे। काठगोदाम थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश जारी रही है।