
नैनीताल : पर्यटन सीजन को देखते हुए और कैची धाम मे बढ़ते श्रद्धालुओ की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कैची धाम के लिए शटल सेवा शुरु की थी, इस से नैनीताल और अन्य रूटो पर जाने वाले यत्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है, और कुछ टैक्सी गाड़ी और बाहरी वाहन चालक इसका गलत फायदा उठा रहे है। यात्रियों का कहना है की टैक्सी गाड़ी वाले और बाहरी वाहन चालक मनमानी का किराया लूट रहे है। लोगो का कहना है कि टैक्सी वाले भावली से नैनीताल का किराया 50 व 100 रुपये ले रहे है। जिससे को आना जाना बहुत महंगा पड़ रहा है और वो परेशान है ।
पूर्व टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष नीरज अधिकारी ने बताया की ये बाहरी वाहन चालक घंटो से गाड़ी का इंतज़ार कर रहे यात्रियों से मनमानी का किराया ले रहे है ।
जिससे यात्री काफी परेशान है और उन्होंने इसकी शिकायत भी करी है, उन्होने बताया कि भवली से नैनीताल का किराया मात्र 30 रुपए है. और अब इस मनमानी के किराये से रोज के आने जाने वाले लोग की जेब मे आसर हो रहा है. तो अब उन्होंने भावली से नैनीताल के लिए रोडवेज की बसों को बढ़ाने की मांग रखी है. साथ ही कहा कि भावली से नैनीताल अधिकतर टैक्सी शटल सेवा में चल रही है जिन्हे भी भावली से नैनीताल तक चलाया जाए ,इस परेशानी को लेकर अध्यक्ष नीरज अधिकारी ने आरटीओ से भी बातचीत करी है उन्होंने कार्यवाही का वादा किया है.