देहरादून: उत्तराखंड में इस साल मानसून के जल्द पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 10 जून तक राज्य में मानसून की दस्तक हो सकती है। इससे पहले ही प्री-मानसून की सक्रियता के कारण कई क्षेत्रों में बारिश और तेज हवाओं का असर दिखाई देने लगा है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने 6 जून तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। खासकर देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में तेज गर्जना, बिजली चमकने और हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
बारिश और तूफानी मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग ने बताया है कि खराब मौसम के दौरान भूस्खलन की आशंका भी बनी हुई है, जिससे चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून में बारिश के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि पिथौरागढ़ जिले में तीन ग्रामीण मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
आपदा प्रबंधन विभाग ने मानसून से पहले सभी तैयारियों को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। जिलों को नालों की सफाई, खराब उपकरणों की मरम्मत, और वैकल्पिक संचार सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
आपदा संभावित इलाकों में तीन महीने का एडवांस राशन जमा करने और सुरक्षित आश्रय स्थलों की पहचान की जा रही है। इसके साथ ही, संचार सुविधाओं को बनाए रखने के लिए 400 सैटेलाइट फोन उपलब्ध कराए गए हैं।