नैनीताल: वीकेंड पर नैनीताल में सैलानियों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी है। झील किनारे से लेकर माल रोड तक हर जगह पर्यटकों की चहल-पहल देखी जा रही है। झील में नौकायन से लेकर चिड़ियाघर और रोपवे तक, हर पर्यटन स्थल लोगों से भरा है।
मौसम ने भी सैलानियों का साथ दिया है। कभी तेज धूप तो कभी हल्की ठंडक ने पर्यटकों को खुशनुमा एहसास कराया। शनिवार सुबह से ही पर्यटकों का आना जारी है, जिससे सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार थम गई है और ट्रैफिक रेंगता नजर आ रहा है।
भीड़ को देखते हुए पुलिस सतर्क हो गई है। शहर में अनावश्यक वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई है। केवल उन्हीं वाहनों को शहर में प्रवेश दिया जा रहा है जिनके पास होटल की बुकिंग और पार्किंग की सुविधा है। अन्य पर्यटकों को शटल सेवा से शहर पहुंचाया जा रहा है, जिससे रुसी बाईपास पर लंबा जाम लग गया है।
बाबा नीम करौली के दर्शन के लिए कैंची धाम जा रहे श्रद्धालुओं को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ी। भवानी गांव के पास भारी जाम के कारण कई घंटे तक गाड़ियां फंसी रहीं। पहले जो सफर डेढ़ घंटे का था, अब उसमें चार घंटे से अधिक लग रहे हैं। थक-हार कर लोग पैदल चलने को मजबूर हो गए।
मौसम विभाग के अनुसार, नैनीताल में अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हल्की ठंड ने सुकून दिया, लेकिन ट्रैफिक और पार्किंग की दिक्कतें अब भी बनी हुई हैं। बावजूद इसके, सैलानियों का उत्साह कम नहीं हो रहा है और नैनीताल की वादियां एक बार फिर से जिंदादिल हो उठी हैं।