नैनीताल: 2018 से क्षतिग्रस्त लोअर मॉल रोड का स्थायी उपचार अब जल्द शुरू होने जा रहा है। लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) ने इस कार्य के लिए दिल्ली की एक कंपनी को टेंडर दिया है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि यह टेंडर प्रक्रिया आठवीं बार हुई है। इससे पहले बजट कम होने के कारण कोई भी ठेकेदार काम लेने के लिए तैयार नहीं था। पहले इस परियोजना के लिए 3.80 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया था, लेकिन दिल्ली की कंपनी ने 70 लाख रुपये अधिक के रेट में टेंडर भरा। इस कारण बजट संशोधन के लिए शासन को पत्र भेजा गया, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। जल्द ही वर्क बॉन्ड जारी कर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
2018 में लगभग 25 मीटर लोअर मॉल रोड का हिस्सा झील में समा गया था। एक महीने तक सड़क बंद रही और जियो बैग व जीआई पाइपों से अस्थायी मरम्मत की गई थी। इसके बाद विशेषज्ञों ने कई बार सड़क के स्थायी उपचार की योजना बनाई, लेकिन बजट और टेंडर की दिक्कतों के कारण काम अधूरा रहा।
टीएचडीसी के विशेषज्ञों द्वारा किए गए अध्ययन के बाद लगभग 4 करोड़ रुपये की डीपीआर शासन को भेजी गई थी। बाद में 3.48 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ, लेकिन टेंडर में रुचि लेने वाला ठेकेदार नहीं मिलने से काम अधूरा रह गया। अब दिल्ली की कंपनी ने टेंडर लिया है और जल्द ही इस सड़क का स्थायी मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा।