पिथौरागढ़ ज़िले के वड्डा बाज़ार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक गुलदार अचानक BSNL एक्सचेंज के कमरे में घुस गया। सौभाग्य से उस वक्त कमरे में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।
खिड़की से कूदकर कमरे में घुसा गुलदार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुलदार बीएसएनएल एक्सचेंज के पास मंडराता हुआ दिखाई दिया और देखते ही देखते खिड़की फांदकर कमरे के अंदर चला गया। इसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी।
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी पुलिस और वन विभाग की टीम
वनाधिकारी आशुतोष सिंह के निर्देशन में रेस्क्यू टीम ने मोर्चा संभाला। वन क्षेत्राधिकारी पूरन सिंह देउपा और सीओ गोविंद बल्लभ जोशी के नेतृत्व में टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया और पिंजरे में डालकर सुरक्षित वन विभाग के कार्यालय ले जाया गया। डॉक्टर दीक्षा डोबाल ने गुलदार की स्वास्थ्य जांच की।
बेरीनाग थाने में भी दिखा गुलदार, CCTV में कैद हुई तस्वीरे
इस घटना से पहले भी बेरीनाग थाना परिसर में एक गुलदार रात के अंधेरे में घूमता नजर आया था, जो CCTV में कैद हो गया। लगातार हो रही इन घटनाओं से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।
स्थानीय लोगों को मिली राहत
गुलदार के पकड़े जाने के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि, वन विभाग को अब और सतर्कता बरतनी होगी ताकि ऐसे वन्य जीव रिहायशी इलाकों में दोबारा न घुस सकें।