
नैनीताल: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर डीएसबी परिसर में आज एलुमनी सेल, इग्नू, विज़िटिंग प्रोफेसर निदेशालय और वनस्पति विज्ञान विभाग की ओर से एक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके बलिदान को नमन किया गया।
इस विशेष मौके पर डीएसबी के पूर्व छात्र डॉ. ललित गोस्वामी भी उपस्थित रहे। वर्तमान में वे बायो एनालिसिस बोर्जिंगर इंगेलहीम एनिमल हेल्थ, यूएसए में एसोसिएट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। डॉ. गोस्वामी ने डीएसबी परिसर से 1999 में बीएससी और एमएससी की पढ़ाई पूरी की थी और मूल रूप से रामनगर के निवासी हैं। वे 2002 से अमेरिका में कार्यरत हैं।
कार्यक्रम में डॉ. गोस्वामी ने चिनार, शहतूत और किम्मू के पौधे लगाए और “एक पेड़ माँ के नाम” पहल के तहत पौधारोपण किया। उन्होंने इस दौरान कहा, “पृथ्वी हमारी मां है और पौधे जीवन की रचनात्मकता का प्रतीक हैं। पौधा लगाना सिर्फ पर्यावरण ही नहीं, हमारे भविष्य की रक्षा भी है।”
कार्यक्रम का संचालन वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि, पौधारोपण न सिर्फ प्रकृति से जुड़ने का एक जरिया है, बल्कि यह मानवता का सबसे बड़ा दायित्व भी है। इस अवसर पर डॉ. गोस्वामी को हिमालयन एल्म, स्वीट ऑलिव, हिमालयन स्ट्रॉबेरी और हिमालयन वाइल्ड फिग जैसे पौधों के फ्लायर्स भेंट किए गए।
पौधारोपण कार्यक्रम में प्रो. गीता तिवारी, डॉ. स्पर्श भट्ट, डॉ. गिरीश खर्कवाल, डॉ. मनोज धूनी, विक्रम बेदी, डॉ. भावना पंत, कुंदन, लीला, डॉ. नवीन पांडे, लता, दिशा, वसुंधरा, ईशा, गोस्वामी और ख्याति समेत अनेक छात्र-छात्राएं और संकाय सदस्य मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त, वनस्पति विज्ञान विभाग में आज दीक्षित कुमार पाठक की पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा भी आयोजित की गई। उनका शोध कार्य “रिसोर्स अवेलेबिलिटी ऑफ मेडिसिनल प्लांट्स इन चकराता फॉरेस्ट ऑफ गढ़वाल हिमालय” विषय पर था, जिसे उन्होंने प्रो. किरण बरगली के निर्देशन में पूर्ण किया। परीक्षा में पंतनगर विश्वविद्यालय की विभागाध्यक्ष प्रो. प्रीति चतुर्वेदी भी शामिल रहीं।
मौखिक परीक्षा का संचालन प्रो. ललित तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रो. एस.एस. बरगली, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. अनिल बिष्ट, प्रो. नीलू लोदियाल, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. नवीन पांडे, डॉ. प्रभा पंत सहित अन्य शोध छात्र उपस्थित रहे।