
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की सफलता पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में उत्तराखंड की सराहना की। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड अब एक मजबूत खेल शक्ति के रूप में उभर रहा है।” उन्होंने बताया कि जब 28 जनवरी को उन्होंने देहरादून में राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया था, तब उन्होंने उम्मीद जताई थी कि उत्तराखंड इसका सफल आयोजन करेगा। उनकी उम्मीद से भी बेहतर, राज्य ने न केवल खेलों का भव्य आयोजन किया बल्कि शानदार प्रदर्शन भी किया।उत्तराखंड 7वें स्थान पर रहा, जो राज्य की खेल शक्ति को दर्शाता है। 11,000 से ज्यादा एथलीटों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया।सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाली सर्विसेज टीम को पीएम मोदी ने बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा, “कम्फर्ट जोन में रहकर कोई चैंपियन नहीं बनता। ये खेल प्रेरणा देते हैं और सांस्कृतिक समृद्धि को भी बढ़ावा देते हैं।” उन्होंने भविष्य में उत्तराखंड के और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।