उत्तराखंड के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के साथ हुआ। इस भव्य समारोह में पीएम मोदी रथ पर सवार होकर स्टेडियम में प्रवेश किए।
मंच पर प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी, और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा भी उपस्थित रहीं। सीएम धामी ने प्रधानमंत्री को पुष्पगुच्छ, पारंपरिक टोपी, शॉल और अंगवस्त्रम भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने खेल जगत के कई दिग्गजों से मुलाकात की। उन्होंने बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, एथलीट मनीष रावत, शूटर जसपाल राणा, पर्वतारोही सुरेंद कनवासी, स्विमर हंसा मनराल, मैराथन धावक हितेंद्र रावत, कुश्ती प्रशिक्षक सुभाष राणा और पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार से बातचीत कर उन्हें प्रेरित किया।
यह आयोजन उत्तराखंड के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है, जहां खेलों के माध्यम से प्रदेश का गौरव बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।