हल्द्वानी: हल्द्वानी की एक नामी होटल के महाप्रबंधक (जीएम) पर दिल्ली निवासी युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने देर रात होटल पहुंचकर युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा, जहां रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी है और रामनगर व हल्द्वानी के विभिन्न होटलों में कार्य कर चुकी है। कुछ समय पहले रामनगर के एक रिजॉर्ट में काम के दौरान उसकी मुलाकात एक युवक से हुई थी, जो अब हल्द्वानी स्थित एक होटल में जीएम के पद पर कार्यरत है।
आरोप के मुताबिक, युवक ने उसे मंगलवार रात होटल में इवेंट के नाम पर बुलाया और फिर एक अन्य होटल में रुकवाया। इसी दौरान आरोपी जबरन उसके कमरे में घुस गया और शराब के नशे में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। विरोहल्द्वानी: नामी होटल के जीएम पर दिल्ली की युवती से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तारध करने पर आरोपी फरार हो गया।
सूचना मिलने पर भोटियापड़ाव पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पीड़िता को हरसंभव कानूनी सहायता प्रदान की जा रही है।