
देहरादून: राजपुर क्षेत्र में किशनपुर की एक महिला पर रॉटविलर नस्ल के खतरनाक कुत्तों द्वारा किए गए हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को कुत्तों के मालिक को गिरफ्तार कर लिया। जांच में यह सामने आया कि आरोपी के पास इन कुत्तों को पालने का नगर निगम से लाइसेंस भी नहीं था।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रविवार सुबह करीब चार बजे मंदिर जा रही महिला पर दो रॉटविलर कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। महिला का श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पहले दर्ज शिकायत में कुत्तों का मालिक एक अन्य व्यक्ति को बताया गया था, लेकिन पुलिस जांच में यह साफ हुआ कि वर्तमान में कुत्तों का स्वामी कोई और है, जिसने ये कुत्ते लगभग तीन साल पहले खरीदे थे।
पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी सहसपुर क्षेत्र में एक फॉर्म हाउस चलाता है और किशनपुर में रहकर प्रॉपर्टी का व्यवसाय करता है। कुत्तों की खरीद से जुड़े दस्तावेज पुलिस ने जब्त कर लिए हैं और उनकी जांच जारी है।
इस पूरे मामले में लाइसेंस के बिना खतरनाक नस्ल के कुत्तों को पालने, और पूर्व में कई हमलों के बावजूद उचित सुरक्षा व्यवस्था न करने को लेकर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।