
हल्द्वानी (नैनीताल): ज़िले में आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसते हुए पुलिस ने बुधवार को दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने खुलासा किया कि एक ओर जहां पुलिस ने लिफाफा गैंग के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया, वहीं दूसरी ओर लाखों की चोरी में वांछित कुख्यात हिस्ट्रीशीटर नाहिद खान को भी सलाखों के पीछे भेजा गया है।
18 जून को लालकुआं क्षेत्र में एक बंद घर से लाखों के जेवरात चोरी हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और मुखबिर तंत्र की मदद से काशीपुर से नाहिद खान नामक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया। नाहिद के पास से:
चोरी के लाखों के जेवरात
एक अवैध 315 बोर तमंचा
कारतूस
बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई
नाहिद पर 16 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसका साथी नूरुद्दीन भी पकड़ा गया है। दोनों पहले घरों की रेकी करते और फिर दिनदहाड़े वारदात को अजाम देते थे।
हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने लिफाफा गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के निवासी हैं। ये गिरोह रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को फर्जी पुलिस या CBI बताकर डराता था और उनके जेवरात लिफाफे में रखवाकर असली की जगह नकली गहनों से बदल देता था।
पुलिस ने इनके पास से यूपी नंबर की कार भी जब्त की है, जिससे ये घटनाओं को अंजाम देते थे। अब तक की पूछताछ में कई खुलासे सामने आए हैं और पुलिस इनके आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है।