
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड के नैनीताल जिले में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर एसएसपी प्रहलाद मीना के नेतृत्व में जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। शहर के प्रमुख स्थलों, बस अड्डों और पर्यटन केंद्रों पर पुलिस की गश्त को बढ़ा दिया गया है और चेकिंग अभियान को और तेज कर दिया गया है।
मॉल, बाजार, धार्मिक स्थल और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में निगरानी को और मजबूत किया गया है। साथ ही संदिग्ध लोगों और वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है। होटल, गेस्ट हाउस और किराये पर चल रहे आवासों की भी कड़ाई से जांच की जा रही है ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि नज़रअंदाज़ न हो सके।
एसएसपी प्रहलाद मीना ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या हेल्पलाइन नंबर पर दें। उन्होंने यह भी कहा कि जनता के सहयोग से ही सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जा सकता है।
सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है, जबकि क्विक रिस्पॉन्स टीम और एंटी-टेरर यूनिट को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है। पर्यटकों को भी सतर्क रहने और किसी भी अज्ञात वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को देने के लिए कहा गया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नैनीताल जैसे पर्यटन स्थल की सुरक्षा में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।