नैनीताल जिले के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में तरुण सिंह रावत नामक युवक की हत्या के आरोप में एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार हत्या का कारण प्रेम प्रसंग और आर्थिक लेन-देन है।
31 मई को हल्द्वानी के राजपुरा निवासी राधेश्याम रावत ने थाने में तहरीर दी थी कि उनके भतीजे तरुण की हत्या गीता साहू और उसके पति अनिल साहू ने मिलकर की है। तहरीर के आधार पर बनभूलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी और थाना प्रभारी नीरज भाकुनी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया।
जांच के दौरान यह बात सामने आई कि मृतक तरुण और गीता साहू के बीच प्रेम संबंध थे। गीता ने तरुण से वादा किया था कि वह अपने पति से तलाक लेकर उससे शादी करेगी, इसी भरोसे तरुण ने उसके ऊपर काफी धन खर्च किया। लेकिन जब तरुण को शक हुआ कि गीता और उसका पति उसे धोखा दे रहे हैं और उसने अपने पैसे वापस मांगने शुरू किए, तो दोनों ने उसकी हत्या की योजना बनाई।
30 मई की रात गीता ने तरुण को रुपये देने के बहाने घर बुलाया और रात रुकने को कहा। जब तरुण गहरी नींद में सो गया, तब अनिल साहू ने बाहर से लाकर पत्थर से उसके सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। अगले दिन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर दोनों आरोपियों को आंवला गेट और इन्द्रानगर के बीच गोला जंगल से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया। इस सफलता पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस टीम को ₹2500 का इनाम देने की घोषणा की है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।