
नैनीताल। भुजियाघाट के एक होटल में मंगलवार शाम कमरे की बुकिंग को लेकर दो समूहों के बीच कहासुनी का मामला सामने आया। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई।
होटल प्रबंधन ने स्थिति बिगड़ती देख तत्काल पुलिस को सूचना दी। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्ष वहां से निकल गए थे। बाद में तल्लीताल थाना पुलिस ने दोनों समूहों को बुलाकर पूछताछ की।
थाना प्रभारी रमेश सिंह बोरा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि विवाद कमरे के आवंटन को लेकर हुआ था। पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 8 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करते हुए उन्हें सख्त चेतावनी दी है।