रामनगर स्थित प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह पांच बजे से ही माता के दर्शन के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत देश के अन्य हिस्सों से हजारों की संख्या में भक्त मंदिर पहुंचने लगे। माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को करीब 20 फीट ऊंचे टीले पर चढ़कर जाना होता है, जहां जाने और आने के लिए अलग-अलग सीढ़ियां बनी हैं।
सुबह 10 बजे तक दर्शन व्यवस्था सामान्य रूप से चलती रही, लेकिन इसके बाद कुछ श्रद्धालु दर्शन के लिए जल्दीबाजी में लौटने वाली सीढ़ियों से ऊपर चढ़ने लगे। इससे दोनों ओर से आने-जाने वाले भक्त एक ही सीढ़ी पर एकत्र हो गए, जिससे जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। मंदिर के पुजारी शुभम पांडेय के अनुसार अचानक बढ़ी इस भीड़ से टीले के पास अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को तीन घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात पुलिस बल ने भीड़ को नियंत्रित कर दर्शन की लाइन को व्यवस्थित किया। इस दौरान मंदिर परिसर से लेकर सड़क तक दो किलोमीटर लंबी लाइन लग गई थी, जिसमें भक्त कतारबद्ध होकर माता के दर्शनों के लिए खड़े रहे।
पुजारी शुभम पांडेय ने बताया कि रविवार को अनुमानित 10 से 15 हजार श्रद्धालु गर्जिया देवी के दर्शन के लिए पहुंचे। दिनभर भीड़ बनी रही और देर शाम तक सभी श्रद्धालुओं को माता के दर्शन कराए गए। प्रशासन की सतर्कता और पुलिस की सक्रियता से स्थिति को संभाल लिया गया और श्रद्धालु शांतिपूर्वक दर्शन कर पाए।