
हल्द्वानी: शहर के हरिपुर मोतिया क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में 32 वर्षीय युवक का खून से सना शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान मनोज आर्या, निवासी बागेश्वर, के रूप में हुई है जो हल्द्वानी में बतौर वाहन चालक कार्यरत था।
मनोज के भाई ने बताया कि वह पूरी रात उसे कॉल करता रहा, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। सुबह जब वह गोदाम पहुंचा, तो वहां का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए — मनोज का शव खून से लथपथ हालत में ज़मीन पर पड़ा था। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी राजेश यादव और ट्रांसपोर्ट नगर चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राथमिक जांच में पुलिस को आशंका है कि युवक की मौत संभवतः छत से गिरने के कारण हुई है, लेकिन हत्या समेत सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं.