
काठगोदाम क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में और एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र के मार्गदर्शन में जिले में यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों और ट्रांसपोर्ट संचालकों के बीच जनजागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। चेकिंग अभियान के दौरान, थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दिलीप कुमार और पुलिस टीम ने मल्ला काठगोदाम में एक नाबालिग को सेन्ट थेरेसा स्कूल के पास मोटरसाइकिल (बुलेट संख्या यूके 04 वाई 5754) चलाते हुए पकड़ा। नाबालिग के पास ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के कागजात नहीं थे।
नाबालिग के पिता, संजय सिंह रौतेला (निवासी गोला बैराज, काठगोदाम), को यातायात नियमों के उल्लंघन की जानकारी देते हुए वाहन सीज कर लिया गया। उनके खिलाफ थाना काठगोदाम में एफआईआर नं. 15/2025, धारा 199ए मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया। यह एफआईआर न्यायालय भेज दी गई है।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न दें। ऐसा करने पर अभिभावकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 199ए के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी, जिसमें 25,000 रुपये का जुर्माना या 3 साल की जेल का प्रावधान है।