
हल्द्वानी: गौला रेंज में तैनात फायर वॉचर मोहन सिंह सम्मल (43) का शव मंगलवार को जंगल में पेड़ से लटका मिला। वह सोमवार शाम घर से खाना बनाने के लिए कहकर निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों ने वन अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद तलाश के दौरान उनका शव बरामद किया गया।
मोहन सिंह सम्मल, निवासी हैड़ाखान, गौला रेंज के तहत फायर वॉचर के पद पर तैनात थे और वन प्रभाग की जू कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते थे। सोमवार शाम को उन्होंने पत्नी से खाना बनाने को कहा और घर से बाहर चले गए। जब देर रात तक वह घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की।
मामले की जानकारी वन विभाग के रेंजर कार्यालय को दी गई। रेंजर चंदन सिंह अधिकारी टीम के साथ उनकी तलाश में जुट गए। मंगलवार सुबह जू कॉलोनी से 100 मीटर आगे जंगल में पेड़ की टहनी से मोहन सिंह का शव लटका मिला। वनकर्मियों ने उन्हें नीचे उतारा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह आत्महत्या है या फिर किसी अन्य वजह से यह घटना हुई है। पुलिस और वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है।