रामनगर: रामनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिम्मतपुर पीरुमदारा स्थित एक ढाबे में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारा और मौके से 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹2,07,270/- नकद बरामद किए हैं। यह कार्रवाई एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर की गई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि हिम्मतपुर पीरुमदारा इलाके में एक ढाबे के अंदर जुए का खेल चल रहा है। इस पर चौकी प्रभारी पीरुमदारा उ0नि0 सुनील धानिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा और 11 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया है।
गिरफ्तार जुआरियों के नाम:
- भूपाल दत्त (रामनगर)
- नरेंद्र सिंह रावत (पीरुमदारा)
- किशन (रामनगर)
- अंकित (पीरुमदारा)
- राजकुमार सैनी (काशीपुर)
- अभिषेक रावत (रामनगर)
- फैयाद हुसैन (काशीपुर)
- अर्जुन (रामनगर)
- प्रदीप कुमार (पीरुमदारा)
- हुकम सिंह (पीरुमदारा)
- मोहम्मद इमरान (रामनगर)
एसएसपी नैनीताल का कड़ा संदेश
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि “अवैध गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी।”