
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की संयुक्त टीम ने एक होटल में छापा मारकर देह व्यापार के धंधे का खुलासा किया। इस कार्रवाई में तीन महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन आरोपी फरार हो गए। पुलिस को इस अवैध गतिविधि की सूचना मंगलवार रात मुखबिर के जरिए मिली थी, जिसके बाद महादेवपुरम फेस-2 स्थित होटल में छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान होटल के काउंटर पर संचालक जानी कुमार मौजूद मिला, जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने महिलाओं को बुलाकर जिस्मफरोशी कराने की बात कबूल कर ली। जब पुलिस ने कमरों को खुलवाया, तो वहां तीन महिलाएं और तीन पुरुष आपत्तिजनक हालत में पाए गए। कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अशरफ (रामपुर), नकुल (बिजनौर), सुमित (हरिद्वार) और सहारनपुर निवासी तीन महिलाएं शामिल हैं। वहीं, होटल संचालक ने खुलासा किया कि नौशाद, तरमीम और जाहिद नाम के तीन व्यक्ति महिलाओं को बुलाकर ग्राहकों के साथ भेजते थे। पुलिस के पहुंचते ही ये तीनों मौके से फरार हो गए।
छापेमारी के दौरान एक प्रेमी-प्रेमिका भी होटल में आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए, लेकिन जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उनका इस रैकेट से कोई संबंध नहीं है। इसलिए उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और होटल संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अवैध धंधों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।