नैनीताल हल्द्वानी के कोटाबाग और मोटाहल्दू क्षेत्रों से दो महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु के मामले सामने आए हैं। दोनों मामलों में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पहली घटना कोटाबाग क्षेत्र की है, जहां 41 वर्षीय एक महिला ने शनिवार रात कथित रूप से कोई जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कुछ पारिवारिक कारणों का उल्लेख किया है। पुलिस ने प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी संभावित पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।
दूसरी घटना मोटाहल्दू क्षेत्र की है, जहां 35 वर्षीय एक महिला द्वारा घर में आत्महत्या करने की सूचना मिली है। परिवारजनों ने उन्हें भी तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में भी पुलिस ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर जांच प्रक्रिया आरंभ कर दी है।
दोनों ही घटनाओं में पुलिस परिवारजनों से बातचीत कर रही है और मृत्यु के कारणों को लेकर तथ्य जुटा रही है। किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर उचित कार्रवाई करेगी।
पुलिस का कहना है कि वे प्रत्येक मामले में निष्पक्ष जांच करेंगे और आवश्यकतानुसार उचित कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।