
उत्तराखंड सरकार ने पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारकों के लिए बड़ी राहत देने वाला फैसला लिया है। अब तीन वर्षीय पॉलिटेक्निक डिप्लोमा को इंटरमीडिएट (12वीं) के समकक्ष माना जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
इसके लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा नियमावली में संशोधन किया जाएगा। हाईस्कूल (10वीं) पास करने के बाद उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित तीन वर्षीय पॉलिटेक्निक डिप्लोमा प्राप्त करने वाले छात्रों को अब उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की कक्षा 12 उत्तीर्ण के समकक्षता प्राप्त होगी।
इस निर्णय से पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारक छात्र अब अन्य स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों (डिग्री कोर्स) में प्रवेश ले सकेंगे। इसके लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विनियम, 2009 में अध्याय 12 के तहत नए संशोधन को जोड़ा जाएगा।
सरकार के इस फैसले से तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और डिप्लोमा धारकों के लिए करियर के नए विकल्प खुलेंगे। अब वे 12वीं उत्तीर्ण छात्रों की तरह उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे।