
उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। इस बार राज्य ने कुल पांच स्वर्ण पदक अपने नाम किए, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। ताइक्वांडो में पूजा यादव ने अपने दमदार खेल से अंडर-57 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया, जबकि विशाखा साह ने रजत पदक हासिल किया।
उत्तराखंड को वुशु, लॉन बॉल, योगासन, कैनोइंग-कयाकिंग और ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक मिले हैं, जो राज्य की खेल प्रतिभा के निरंतर विकास को दर्शाता है। हल्द्वानी के मिलम हॉल में हुए ताइक्वांडो मुकाबले में एथलीटों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपने कौशल व तकनीक से सभी को प्रभावित किया।
इसी बीच फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम फाइनल मुकाबले के लिए तैयार है, जहां उसका सामना केरल से होगा। अब तक टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने इस बार के राष्ट्रीय खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया है कि राज्य खेलों में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है।