
नैनीताल । नगर के समीपवर्ती हुनमानगढ़ी मंदिर के गेट के समीप प्रसाद विक्रेता की असमायिक मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है। प्रथम दृष्टिया मामला हृदयघात का बताया जा रहा है।
बता दें कि नैनागांव निवासी धीरेंद्र सिंह मनराल (५५) की हुनमानगढ़ी मंदिर के समीप प्रसाद की दुकान है। शनिवार को वह गांव के ही कुछ लोगों के साथ दुकान को आ रहे थे। रास्ते में अचानक उनकी तबियत बिगड़ी तो वह गिरकर बेहोश हो गए। साथ में मौजूद लोगों ने परिजनों को बुलाकर तत्काल उन्हें बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टिया मामला हृदयघात का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता लग पाएगा। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।