देहरादून। उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। मौसम विभाग के अनुसार जून की शुरुआत भी मई की तरह बारिश और तेज़ हवाओं के साथ होगी।
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, 1 जून को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं। पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कुछ स्थानों पर तेज़ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।राज्य के अन्य क्षेत्रों में 40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।मौसम विभाग के अनुसार 5 जून तक पूरे प्रदेश में मौसम का यह बदला मिजाज बना रह सकता है। पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा कर रहे यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
सुझाव: