
नैनीताल। गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों की सेहत को लेकर अब जागरूकता और परामर्श सीधे मोबाइल फोन के ज़रिए पहुंचेगा। इसके लिए भारत सरकार की ‘किलकारी’ योजना पर बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, नैनीताल में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में योजना से जुड़े तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों को योजना की कार्यप्रणाली और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यशाला में राज्य प्रतिनिधि डॉ. अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि किलकारी एक ऐसी मोबाइल सेवा है जिसमें गर्भवती और धात्री महिलाओं को 12 अंकों वाले नंबर 01244451660 से कॉल आती है। हर सप्ताह एक कॉल में गर्भावस्था, नवजात की देखभाल, खानपान और टीकाकरण जैसी अहम जानकारी दी जाती है। यह सेवा पूरी तरह मुफ्त है और महिलाएं 14423 नंबर डायल करके भी जरूरी संदेश दोबारा सुन सकती हैं।
कार्यशाला में मोबाइल अकादमी के बारे में भी जानकारी दी गई। आशा कार्यकर्ताओं को इस सुविधा के ज़रिए मोबाइल फोन से ही प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है, ताकि वे ज़्यादा बेहतर तरीके से अपने क्षेत्र की महिलाओं की मदद कर सकें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश चंद्र पंत ने कहा कि इन योजनाओं की सफलता तभी मुमकिन है जब जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ता इसे गंभीरता से लें। उन्होंने आशा और एएनएम कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को योजना के बारे में बताएं और ज़्यादा से ज़्यादा महिलाओं को इससे जोड़ें।
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.सी. तिवारी ने बताया कि बीते वर्ष जिन ब्लॉकों ने योजना के क्रियान्वयन में अच्छा काम किया, उन्हें कार्यशाला के दौरान सम्मानित भी किया गया।
कार्यशाला में जिला IEC प्रभारी दीवान बिष्ट, जिला समन्वयक सरयू जोशी, डाटा मैनेजर पंकज तिवारी, सभी ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक और डाटा एंट्री ऑपरेटर मौजूद रहे। आयोजन का उद्देश्य था कि हर गर्भवती महिला और नवजात की सेहत से जुड़ी अहम जानकारी समय रहते उन तक पहुंचे और मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके।