
उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की खबर से प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सभी विभागों को राष्ट्रीय खेलों से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपते हुए तेजी से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी कि पीएम मोदी ने खेलों के उद्घाटन का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। खेल विभाग भी इस अवसर को भव्य बनाने के लिए बैठकों का दौर शुरू कर चुका है।
सुरक्षा और स्वागत पर जोर
खेल सचिवालय में बुधवार को प्रधानमंत्री की संभावित यात्रा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हुई। विशेष प्रमुख सचिव (खेल) अमित सिन्हा समेत अन्य अधिकारियों ने सुरक्षा और स्वागत संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था, वीआईपी और वीवीआईपी एंट्री, पास वितरण प्रणाली और आमजन की एंट्री पर चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर बृहस्पतिवार या शुक्रवार को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और खेल सचिवालय के बीच बैठक आयोजित की जाएगी। इस दौरान स्टेडियम में सुरक्षा के विभिन्न स्तर, आने-जाने के मार्ग और अन्य प्रोटोकॉल सुनिश्चित किए जाएंगे।