
नैनीताल: नैनीताल में इस वर्ष श्री नंदा देवी महोत्सव का 123वां आयोजन बड़ी तैयारी और उत्साह के साथ होने जा रहा है। इसको लेकर श्री राम सेवक सभा भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में मातृ शक्ति की भागीदारी रही। बैठक की अध्यक्षता मनोज साह ने की जबकि संचालन जगदीश बावड़ी और प्रो. ललित तिवारी ने किया।
बैठक की शुरुआत कैलाश जोशी और रुद्राक्ष वर्मा द्वारा मां नंदा-सुनंदा की वंदना से हुई। सभा के महासचिव ने जानकारी दी कि श्री नंदा देवी महोत्सव का शुभारंभ 28 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजे सभा भवन से होगा और डोला भ्रमण 5 सितंबर को पारंपरिक रूप से संपन्न किया जाएगा।
विधायक सरिता आर्य ने इस अवसर पर कहा कि हमारी मातृ शक्ति का सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में अहम योगदान है। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ने नंदा देवी महोत्सव को ‘ए ग्रेड मेला’ घोषित किया है और राज्य सरकार हर संभव सहयोग देगी। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने भरोसा दिलाया कि मेला इस बार भी पूरी भव्यता के साथ मनाया जाएगा।
महोत्सव के प्रचार प्रसार के लिए पोस्टर, झंडे और कैलेंडर का विमोचन किया गया, जिसे कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर तक पहुँचाया जाएगा। 16 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर बाल कलाकारों द्वारा कृष्ण लीला और दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन भी तय किया गया है। महोत्सव के लिए कदली का पेड़ टली मंगोली से लाया जाएगा, जो परंपरा का हिस्सा है।
नैनीताल में 1903 से नयना देवी मंदिर में यह महोत्सव होता आ रहा है और 1926 से श्री राम सेवक सभा इसे जन सहयोग से आयोजित कर रही है। इस बैठक में विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्षों और सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने महोत्सव को और भी गरिमा प्रदान की। सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि इस वर्ष नंदा देवी महोत्सव को पहले से भी अधिक भव्य, पारंपरिक और भक्ति भाव से संपन्न किया जाएगा।