
उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन 14 फरवरी को हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भव्य समारोह के साथ होगा। इस ऐतिहासिक समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राज्य सरकार, जिला प्रशासन और खेल विभाग इसे यादगार बनाने के लिए पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं।
खेल मंत्री रेखा आर्य ने सर्किट हाउस में इवेंट कंपनियों, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर समापन समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन की सराहना पूरे देश में हो रही है, और समापन समारोह भी ऐतिहासिक स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
खेल मंत्री ने बताया कि इस बार उत्तराखंड ने पदक तालिका में सातवां स्थान हासिल किया है, जो राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में उत्तराखंड के खिलाड़ी ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ेंगे।
राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है। खेल मंत्री रेखा आर्य ने पुलिस और जिला प्रशासन को सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं।