
हल्द्वानी: नैनीताल जिला प्रशासन ने आगामी मॉनसून सीजन को देखते हुए आपदा से निपटने की तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। इसी कड़ी में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विवेक रॉय ने मंगलवार को नगर निगम सभागार, हल्द्वानी में नगर निकायों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में जनपद के 92 अधिकारियों द्वारा किए गए क्षेत्रीय निरीक्षण की रिपोर्ट की समीक्षा की गई। रिपोर्ट में नालों में अतिक्रमण, कूड़े के जमाव और जलभराव जैसी समस्याओं को चिह्नित किया गया। ADM ने इन समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए।
ADM विवेक रॉय ने बताया कि जिले के हर दो वार्डों पर एक अधिकारी की तैनाती की गई है जो सफाई, अतिक्रमण हटाने और अन्य तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। मॉनसून के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
नगर निगम की आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा कि सभी वार्डों में नालियों की सफाई युद्धस्तर पर की जा रही है। जिन इलाकों में जानबूझकर कूड़ा डाला जा रहा है, वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और दोषियों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी, ADM ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए और मॉनसून से पहले सभी जरूरी इंतजाम समय से पूरे किए जाएं।