
NK
हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी और लालकुआं रेलवे स्टेशनों के आसपास अतिक्रमण हटाने को लेकर आज जिला प्रशासन, रेलवे और अन्य विभागों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में रेलवे की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित कर उसे जल्द हटाने के निर्देश दिए गए।
रेलवे ने कुछ समय पहले जिला प्रशासन को पत्र लिखकर बताया था कि कई वर्षों से उनकी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है और उसे हटाना जरूरी है। इस पत्र के जवाब में गुरुवार को हल्द्वानी तहसील में अधिकारियों की एक बड़ी बैठक हुई जिसमें अतिक्रमण चिन्हित कर उसे हटाने की योजना पर सहमति बनी।
बैठक में यह भी बताया गया कि ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत हल्द्वानी और लालकुआं रेलवे स्टेशनों का विकास किया जाना है। लेकिन रेलवे स्टेशन के आस-पास सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण से योजना बाधित हो रही है। अब प्रशासन ने इस दिशा में गंभीरता से कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।
बैठक के बाद अधिकारियों की संयुक्त टीम ने दोनों स्टेशनों का स्थलीय निरीक्षण भी किया और अतिक्रमण चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया। अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर रेलवे, वन विभाग और अन्य संबद्ध विभाग मिलकर जमीन की पहचान करेंगे। इसके बाद संबंधित अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर जमीन खाली करवाई जाएगी।
रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि कुछ स्थानों पर पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके हैं और जल्द ही वहां से अतिक्रमण हटाया जाएगा। हल्द्वानी क्षेत्र में जिन स्थानों पर मामला न्यायालय में विचाराधीन है, उन्हें फिलहाल चिन्हीकरण से बाहर रखा गया है।
प्रशासन का कहना है कि रेलवे विकास कार्यों और जनहित को देखते हुए अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई नियमानुसार, पारदर्शी और शांति पूर्वक की जाएगी ताकि कोई विवाद उत्पन्न न हो।