
देहरादून: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 20 जून को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वे देहरादून के आशियाना परिसर में विकसित की जा रही सुविधाओं का उद्घाटन करेंगी और 132 एकड़ क्षेत्र में बनने वाले आधुनिक पार्क की आधारशिला भी रखेंगी। यह पार्क आगामी वर्ष आम जनता के लिए खोला जाएगा। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को पूरी तरह से ब्रीफ किया गया है।
वीवीआईपी कार्यक्रमों और भ्रमण को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को त्रुटिरहित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन संचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट और राष्ट्रपति के रूट में आने वाले क्षेत्रों की विशेष चेकिंग की जाएगी। पुलिस बल को ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अपने प्वाइंट को बिना सूचना न छोड़ने जैसे सख्त निर्देश दिए गए हैं।
अधिकारियों ने ऊंची इमारतों, पानी की टंकियों और अन्य संवेदनशील स्थानों की जांच के लिए बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की मदद से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, स्थानीय थानों को भी अपने क्षेत्र में होटलों, धर्मशालाओं, रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाने को कहा गया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी और सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि उनका दौरा शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके।