
देश:सोमवार के बाद मंगलवार को भी सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी गई। एमसीएक्स (MCX) पर 24 कैरेट गोल्ड का रेट मंगलवार सुबह 11:03 बजे तक 98,753 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। वहीं, आज अब तक का रिकॉर्ड हाई 99,012 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया है।
अगर इस पर 3% जीएसटी और अन्य टैक्स को शामिल किया जाए, तो सोने की कीमत 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू चुकी है।
21 अप्रैल को MCX पर सोने की कीमत लगभग 96,000 रुपये के आस-पास थी। वहीं, सोमवार को इसका हाई 96,726 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। यानी सिर्फ एक दिन में कीमतों में लगभग 2,000 रुपये की उछाल आई है।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, 31 दिसंबर 2024 से अब तक सोना 20,850 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है, जो लगभग 26% का इजाफा है। सोने की इस लगातार बढ़त की मुख्य वजह वैश्विक अस्थिरता है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ (शुल्क) को पूरी तरह खत्म न करना, और अमेरिका-चीन के बीच बढ़ती ट्रेड वॉर ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अनिश्चितता पैदा कर दी है।
जब भी विश्व अर्थव्यवस्था डगमगाती है, निवेशक पारंपरिक सुरक्षित विकल्प जैसे सोने में निवेश करने लगते हैं। यही कारण है कि पिछले कुछ हफ्तों से सोने के दाम लगातार चढ़ते जा रहे हैं।
हालांकि ट्रंप टैरिफ का असर अब धीरे-धीरे शेयर बाजार से कम होता दिख रहा है। आज, 22 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में फिर से खरीदारी का माहौल बना है।