
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के 1 एमएलडी से अधिक क्षमता वाले एसटीपी में ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए जा रहे हैं। इस दिशा में नैनीताल जनपद के 1.25 एमएलडी क्षमता वाले एसटीपी, भीमताल में यह प्रणाली स्थापित की जा चुकी है।
दिनांक 24 अप्रैल 2025 को इस एसटीपी का संयुक्त स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के नोडल अधिकारी श्री रोहित जयाड़ा, उत्तराखण्ड जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता श्री प्रियांक प्रकाश, एसटीपी मैनेजर श्री गौरव पाण्डेय तथा कार्यदायी संस्था M/s Aaxis Nano Tech Pvt. Ltd. के प्रतिनिधि श्री मयंक कुमार उपस्थित रहे
निरीक्षण के दौरान एसटीपी पर स्थापित रियल टाइम ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम के तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की गई। इस प्रणाली के अंतर्गत इनलेट एवं आउटलेट पर पैनल लगाए गए हैं, जिसमें डेटा लॉगर, मॉडेम एवं आवश्यक सेंसर सम्मिलित हैं। 17-18 मई 2025 को सेंसर कैलिब्रेशन का कार्य संपन्न हुआ, जिसके उपरांत 18 मई को पुनः संयुक्त निरीक्षण किया गया। कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई।
हालांकि, गंगा तरंग पोर्टल पर उपलब्ध डेटा के अनुसार वर्तमान में एसटीपी का आउटलेट जल गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया है। इस पर नोडल अधिकारी द्वारा उत्तराखण्ड जल संस्थान को एसटीपी के संचालन में सुधार हेतु निर्देशित किया गया है। जल संस्थान द्वारा आवश्यक अनुरक्षण एवं संचालन हेतु व्यय प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है।
अभी यह प्रणाली एक माह की ट्रायल अवधि पर है, जिसमें एकत्रित डेटा के आधार पर इसकी प्रभावशीलता का मूल्यांकन किया जाएगा। संतोषजनक निष्कर्ष मिलने पर कम्पलीशन सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।