
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर पत्रकारवार्ता की, जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि इन तीन वर्षों में जनहित में कई साहसिक फैसले लिए गए, जिससे उत्तराखंड विकास की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने सरकार की प्राथमिकताओं को गिनाते हुए कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और चारधाम यात्रा से पहले चारधाम यात्रा परिषद गठित कर दी जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि लैंड जिहाद, थूक जिहाद और लव जिहाद के खिलाफ कार्रवाई किसी विशेष वर्ग के खिलाफ नहीं, बल्कि अराजक तत्वों के खिलाफ है। इसके अलावा, उन्होंने समान नागरिक संहिता, धर्मांतरण कानून, दंगारोधी कानून और सख्त भू-कानून को राज्य के लिए ऐतिहासिक और साहसिक कदम बताया।
मुख्यमंत्री धामी ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विकट परिस्थितियों में भी जनता ने सरकार पर विश्वास बनाए रखा, जिसके लिए वे देवतुल्य जनता का धन्यवाद करते हैं।