
उत्तराखंड: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जोरों पर है और इसके पहले व दूसरे चरण के मतदान के लिए 24 जुलाई और 28 जुलाई को चरणबद्ध तरीके से सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने आदेश जारी करते हुए जानकारी दी है कि इन दोनों दिनों में संबंधित क्षेत्रों में सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में अवकाश रहेगा।
24 जुलाई को होगा पहला चरण का मतदान
24 जुलाई को पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान आयोजित किया जाएगा। इस दिन जिन विकासखंड क्षेत्रों में चुनाव होना है, वहाँ सरकारी, अर्द्ध सरकारी, निजी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, स्थानीय निकायों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों, मजदूरों और कारीगरों को मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश दिया जाएगा। यह आदेश सुनिश्चित करता है कि सभी मतदानकर्मी और मतदाता निर्बाध रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
28 जुलाई को दूसरे चरण के मतदान के साथ फिर से अवकाश
दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को संपन्न होगा। इस दिन भी जिन विकासखंड क्षेत्रों में मतदान होना है, वहाँ उपरोक्त सभी संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा, जिससे मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से सम्पन्न कराई जा सके।