
नैनीताल: नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र के जंगलियागांव पंचायत में एक बार फिर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। गांव की पूर्व ग्राम प्रधान राधा कुल्याल ने इस बार फिर प्रधान पद के लिए दावेदारी ठोंकी है। उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए ग्रामीणों से समर्थन की अपील की है।
राधा कुल्याल का कहना है कि उन्होंने पिछले दस वर्षों में गांव की सेवा को ही अपना उद्देश्य बनाया और पूरे परिवार के साथ मिलकर पंचायत को बेहतर दिशा देने की कोशिश की। ग्रामीण विकास के कई जरूरी कामों को उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया। उनका दावा है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सड़क, पानी और शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर ठोस काम किया और हर जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया।
इस बार फिर वह मैदान में उतरी हैं उन्होंने गांववासियों को विश्वास दिलाया है कि वह हमेशा की तरह सेवा के उसी संकल्प के साथ जुड़ा रहेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले चुनाव में जो जिम्मेदारी ग्रामीणों ने सौंपी थी उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाया और आगे भी पूरी ईमानदारी से निभाते रहेंगे।
राधा कुल्याल ने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित सिंचाई मोटर योजना को राज्य सरकार से स्वीकृति मिली है और जल्द ही इसे अमल में लाया जाएगा। इसके अलावा गांव में उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज खोलने की दिशा में भी प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसे आगे सरकार के सामने रखा जाएगा।
इस बीच ग्रामीणों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे इस बार भी उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि अधूरे काम पूरे हो सकें और विकास की गति बनी रहे। उनका चुनाव चिन्ह अनानास है। उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव केवल एक व्यक्ति का नहीं बल्कि गांव की दिशा तय करने का अवसर है और वे चाहती हैं कि जंगलियागांव फिर से विकास की मिसाल बने।
चुनाव में ग्रामवासियों के भरोसे को सबसे बड़ी ताकत बताते हुए राधा कुल्याल ने यह भी कहा कि चाहे सुख हो या दुख वह गांव के हर व्यक्ति के साथ पहले भी खड़ी थी और आगे भी रहेंगी।