
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक राज्य में मूसलधार बारिश की चेतावनी जारी की है। आज (17 अप्रैल) को जहां 11 जिलों में बारिश की संभावना है, वहीं 18 से 20 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में बादल जमकर बरसेंगे। 21 अप्रैल को मौसम थोड़ी राहत देगा, लेकिन 3 जिलों में फिर भी बारिश की संभावना बनी रहेगी।
आज गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून में बारिश हो सकती है। कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों में बादल गरजेंगे और बारिश होगी।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 17 अप्रैल से 20 अप्रैल तक बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। इससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन भूस्खलन और बिजली गिरने जैसे खतरे भी बढ़ सकते हैं। सभी नागरिकों से सतर्क रहने और ज़रूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है।