
नैनीताल। शहर में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने गुलाबघाटी इलाके में रविवार को बड़ा हादसा करवा दिया। गौला नदी के समीप एक उफनते नाले को पार करते समय स्कूटी सवार दो युवक तेज बहाव में बह गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम त्वरित रूप से मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। टीम ने जोखिम उठाते हुए एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरा युवक अभी तक लापता है। उसे खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है।
बारिश के कारण गौला नदी पूरी तरह उफान पर है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया है और कई सड़कों पर यातायात भी ठप हो गया है।