
देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बीते कुछ दिनों से जारी मूसलधार बारिश से जनजीवन प्रभावित है,मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य इलाकों में गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।
बारिश और भूस्खलन की वजह से राज्य में 154 सड़कों पर यातायात बाधित हुआ, जिनमें से 30 को खोल दिया गया है, जबकि शेष 124 सड़कों को खोलने का काम तेजी से चल रहा है।
लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मानसून के दौरान सभी अधिकारी अपने फोन चालू रखें ताकि मार्ग बंद होने की स्थिति में समय से सूचना दी जा सके। उन्होंने कहा कि यात्रियों को पहले ही पूर्ववर्ती स्टेशन पर वैकल्पिक मार्गों की जानकारी दी जानी चाहिए ताकि उन्हें असुविधा न हो।