
नैनीताल: उत्तराखंड में मानसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में भी भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. रोहित थपलियाल ने बताया कि 5 अगस्त तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। खासकर पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन, सड़कें बंद होने और जलभराव की आशंका जताई गई है।
एहतियातन प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है देहरादून जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों में 4 अगस्त (सोमवार) को छुट्टी घोषित की गई है।नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिलों में भी कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं।