
देहरादून/उत्तराखंड – उत्तराखंड में लगातार चौथे दिन भी मौसम खराब बना हुआ है। बीते तीन दिनों से हो रही मूसलधार बारिश के बाद शनिवार को भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश जारी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने आज के लिए भी चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। इन जिलों में येलो अलर्ट लागू किया गया है।
इसके अलावा हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं और गर्जना की संभावना जताई गई है।
लगातार बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा, बिजली सप्लाई में दिक्कत और सड़क मार्गों पर फिसलन और रुकावटें देखने को मिल रही हैं 13 अप्रैल से प्रदेशभर में मौसम साफ रहने का अनुमान है, लेकिन तब तक लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।